Advertisement
Advertisement
Advertisement

'मुझे नहीं लगता कि वेंकटेश अय्यर अभी एक ऑलराउंडर हैं'

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले एक हैरान करने वाला बयान दिया है। मांजरेकर चाहते हैं कि भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले में पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों को...

Advertisement
Cricket Image for 'मुझे नहीं लगता कि वेंकटेश अय्यर अभी एक ऑलराउंडर हैं'
Cricket Image for 'मुझे नहीं लगता कि वेंकटेश अय्यर अभी एक ऑलराउंडर हैं' (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jan 18, 2022 • 10:40 PM

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले एक हैरान करने वाला बयान दिया है। मांजरेकर चाहते हैं कि भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले में पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों को खिलाए। इसका कारण ये है कि मांजरेकर अभी तक वेंकटेश अय़्यर को ऑलराउंडर नहीं मानते हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
January 18, 2022 • 10:40 PM

ईएसपीएनक्रिकइंफो द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, मांजरेकर ने बताया कि अय्यर को अभी एक ऑलराउंडर नहीं कहा जा सकता है, लेकिन वो निश्चित रूप से बीच में 4-5 ओवर के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने जयंत यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर को गेंदबाज़ों के रूप में चुना है।

Trending

मांजरेकर ने कहा, "मेरा मानना है कि भारत को पांच गेंदबाजों के साथ जाना चाहिए। वेंकटेश अय्यर छठे गेंदबाजी विकल्प हो सकते हैं। युजवेंद्र चहल और जयंत यादव स्पिन गेंदबाजी विकल्प होंगे, जिसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर अन्य विशेषज्ञ गेंदबाज होंगे।"

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, "मुझे यकीन नहीं है कि वेंकटेश अय्यर अभी तक एक ऑलराउंडर हैं। लेकिन वो शायद 4-5 ओवर कर सकते हैं। मुझे लगता है कि उसकी बल्लेबाजी के बारे में कुछ खास है जो टीम इंडिया के काम आ सकता है।"

Advertisement

Advertisement