इंडियन टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के फाइनल में साउथ अफ्रीका को एक बेहद रोमांचक मुकाबले में 7 रनों से हराकर चैंपियन का खिताब जीता। इस मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने मुश्किल समय में टीम के लिए 59 बॉल पर 76 रनों की शानदार पारी खेली जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। हालांकि भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का ये मानना है कि फाइनल मैच में विराट को ये अवॉर्ड नहीं दिया जाना चाहिए था।
संजय मांजरेकर ने कहा, 'भारत हारने की स्थिति में था, जीत की संभावना साउथ अफ्रीका के लिए 90 प्रतिशत थी। मैच बदला तो वास्तव में विराट कोहली की पारी को बचा लिया, क्योंकि उन्होंने लगभग आधी पारी 128 की स्ट्राइक-रेट के साथ खेली थी। मुझे लगता है कि मैं प्लेयर ऑफ द मैच एक गेंदबाज होना चाहिए था क्योंकि उन्होंने वास्तव में खेल को हार के जबड़े से निकाला और भारत को जीत दिलाई।'
आपको बता दें कि संजय मांजरेकर के अनुसार इंडिया-साउथ अफ्रीका फाइनल में विराट की जगह प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जसप्रीत बुमराह (4 ओवर 18 रन देकर 2 विकेट), अर्शदीप सिंह (4 ओवर 20 रन देकर 2 विकेट), या हार्दिक पांड्या (3 ओवर 20 रन देकर 3 विकेट) में से किसी को मिलना चाहिए था क्योंकि ये ही वो खिलाड़ी थे जिन्होंने लगभग हाथ से निकला गेम इंडिया के लिए पलटते हुए आखिरी लम्हों में जीत लिया।