केरल की ओपनिंग जोड़ी संजू सैमसन और रोहन कुन्नुमल ने बुधवार (26 नवंबर) को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में इतिहास रच दिया। सुबह गुजरात के उर्विल पटेल और आर्या देसाई ने जो 174 रन की रिकॉर्ड ओपनिंग पार्टनरशिप बनाई थी, उसे इसी दिन सिर्फ 12 घंटों में केरल की ओपनिंग जोड़ी ने इसे तोड़ भी दिया।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 के तीसरे मैच में गुजरात के उर्विल पटेल और आर्या देसाई ने सर्विसेज़ के खिलाफ 174 रन की रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी कर SMAT इतिहास का सबसे बड़ा ओपनिंग स्टैंड बनाया था। उर्विल ने तो 31 गेंदों में शानदार शतक ठोककर अपनी टीम को 183 रन का टारगेट आसानी से चेस करवा दिया। वहीं आर्या देसाई ने 35 गेंदों में 60 रन जोड़े, लेकिन उनका ये रिकॉर्ड कुछ ही घंटों तक टिक पाया।
उसी दिन शाम को इकाना स्टेडिय लखनऊ में खेले गए 14वें मैच में केरल के ओपनर्स संजू सैमसन और रोहन कुन्नुमल ने इतिहास पलट दिया। ओडिशा के खिलाफ इस जोड़ी ने सिर्फ 16.3 ओवर में बिना विकेट गंवाए 177 रन की अविजित साझेदारी कर नया SMAT रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।