इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शनिवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने स्कोरबोर्ड पर 199/4 का स्कोर बनाया और बाद राजस्थान के गेंदबाजों ने दिल्ली को 142 रनों पर ही रोककर अपनी टीम के खाते में 2 अंक जोड़ दिए।
इस मैच में सैमसन बल्ले से तो फ्लॉप रहे लेकिन अपनी कीपिंग से उन्होंने अपनी इस असफलता की भरपाई भी कर दी। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर पृथ्वी शॉ का शानदार कैच पकड़कर उन्हें पहले ही ओवर में बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। इस शानदार जीत के बाद, रॉयल्स के मुख्य कोच कुमार संगकारा ने ड्रेसिंग रूम में टीम को संबोधित किया, जहां उन्होंने पूरे खेल के दौरान कप्तान सैमसन की कप्तानी की सराहना की।
हालांकि, इसी बीच जब संगकारा संजू की तारीफ कर रहे थे तभी संजू ने एक ऐसा इशारा किया जिसने ड्रेसिंग रूम को खुश कर दिया। दरअसल, संजू ने संगकारा की स्पीच के बीच में इशारा करते हुए पृथ्वी शॉ के उस कैच की याद दिलाई और इशारों-इशारों में कह दिया कि उस कैच की भी तारीफ की जानी चाहिए। संगकारा ने भी संजू के इशारे पर रिएक्ट करते हुए कहा, "माफ करें, मैं उस कैच को भूल गया। शानदार कैच था। शानदार।"
Catch so good, Sanju had to remind Sanga... pic.twitter.com/S0kJLe5FTu
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 9, 2023