आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 18वें मुकाबले में बीते शनिवार, 5 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 50 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की जिसके साथ ही अब संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, संजू राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल इतिहास के सबसे कामियाब कप्तान बन गए हैं और उन्होंने महान शेन वॉर्न (Shane Warne) का रिकॉर्ड तोड़ा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। संजू सैमसन की कैप्टेंसी में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को उनके ही होम ग्राउंड पर पराजित करके 32वां मैच जीता है जिसके बाद वो अब राजस्थान रॉयल्स के सबसे सफल कप्तान बन चुके हैं। इस मामले में वो शेन वॉर्न से आगे निकले हैं जिनकी कैप्टेंसी में राजस्थान रॉयल्स ने 55 मैच खेलते हुए 31 जीत हासिल की थी।
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन के तौर पर सबसे ज्यादा जीत