न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन 2 खिलाड़ियों की हुई टीम में वापसी ! Im (twitter)
12 जनवरी। न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी-20 मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। भारतीय टी-20 टीम से संजू सैमसन को बाहर किया गया है।
इसके साथ - साथ शिखर धवन भी अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं। वहीं हार्दिक पांड्या भारतीय टी-20 टीम में शामिल नहीं किए गए हैं।
गौरतलब है कि खबर आई थी कि हार्दिक पांड्या फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए थे जिसके कारण उन्हें भारत ए टीम से बाहर कर दिया गया था। आखिर में चयनकर्ताओं ने अनफिट हार्दिक पांड्या को न्यूजीलैंड नहीं ले जाने का फैसला किया है।