Kumar Sangakkara on Sanju Samson: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक हैं। संजू की फैन फॉलोइंग लाखों में है। इस खिलाड़ी ने अपनी सादगी से सभी का दिल जीता है। सिर्फ क्रिकेट फैंस ही नहीं बल्कि क्रिकेट से जुड़े दिग्गज खिलाड़ी भी उन्हें काफी पसंद करते हैं। सोशल मीडिया पर अब आरआर के हेड कोच कुमारा संगाकारा का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह संजू की तारीफ करते हुए यह बता रहे हैं कि आखिर क्यों यह खिलाड़ी बाकियों से अलग है।
राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से 28 सेकेंड का यह वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में RR vs CSK मैच के बाद टीम के हेड कोच कुमार संगाकारा ने सभी खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए कप्तान संजू की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है जब आप संजू को बैटिंग करते हुए देखते हैं... जोस बटलर ने भी यह महसूस किया है कि वह हमेशा टीम के लिए खेलते हैं। यह रन बनाने के बारे में नहीं है, लेकिन वह इस बारे में है कि वह इन्हें कैसे बना रहे हैं।'
उन्होंने आगे कहा, संजू सैमसन इंटेंट दिखाते हैं। वह टीम के लिए उदाहरण बनते हैं। यह शानदार है। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ संजू सैमसन बहुत ज्यादा रन नहीं बना सके थे। उन्होंने 17 गेंदों पर 17 रनों की पारी खेली जिसके दौरान उनके बैट से एक चौका देखने को मिला, लेकिन यहां उन्होंने एक कप्तान के तौर पर बेहद शानदार काम किया। सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी थी जो फैसला सही साबित हुआ।
Sanju Samson, pic.twitter.com/GF0NxlKRb5
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 27, 2023