भारतीय टीम के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson vs England) के पास शनिवार (25 जनवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के एमएस चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशल में महेंद्र सिंह धोनी के खास रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। सैमसन ने कोलकाता में हुए पहले मुकाबले में 26 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 26 रन की पारी खेली थी। सैमसन फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने नवंबर में साउथ अफ्रीका दौरे पर चार मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करते हुए दो शतक जड़े थे।
धोनी से आगे निकलने का मौका
सैमसन ने टी-20 क्रिकेट में 291 मैच की 278 पारियों में 335 छक्के जड़े हैं। अगर वह पहले टी-20 में चार छक्के जड़ लेते हैं तो भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एमएस धोनी को पछाड़कर चौथे नंबर पर आ जांएगे। धोनी के नाम 391 मैच की 342 पारियों में 338 छक्के दर्ज हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर रोहित शर्मा है, फिर उसके बाद विराट कोहली औऱ सूर्यकुमार यादव।