संजू सैमसन का 23 महीने पुराना वीडियो हुआ वायरल, T20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में नहीं बना सके हैं जगह
संजू सैमसन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो 23 महीने यानी साल 2020 से जुड़ा है।
भारतीय चयनकर्ताओं ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इंडियन स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है, लेकिन 15 सदस्यों की लिस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन का नाम शामिल नहीं है। संजू सैमसन मुख्य स्क्वाड के अलावा स्टैडबाय खिलाड़ियों की लिस्ट में भी अपनी जगह नहीं बना सके है जिस वज़ह से उनके फैंस चयनकर्ताओं से काफी खफा हैं। इसी बीच अब संजू सैमसन का 23 महीने पुराना एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विकेटकीपर बल्लेबाज़ अपने साथी खिलाड़ियों से तुलना किए जाने पर बातचीत करते दिखे हैं।
यह वीडियो मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर 9 अक्टूबर 2020 को अपलोड किया था। वायरल क्लिप में संजू सैमसन कहते हैं, 'आज कल सोशल मीडिया पर काफी सारी बाते होती हैं कि संजू किसे रिप्लेस करेगा? ऋषभ पंत को रिप्लेस करेगा या केएल राहुल को रिप्लेस करेगा?'
Trending
संजू सैमसन कहते हैं, 'मैं काफी खुशनसीब हूं कि मैं पांच साल बाद टीम में आया। इंडियन टीम पांच साल पहले भी वर्ल्ड की बेस्ट टीम थी और आज भी नंबर 1 हैं। ऐसे में टीम में जगह पाना और 11 में जगह पाना... हमारी टीम में काफी क्वालिटी है। इसलिए सही फ्रेम ऑफ माइंड में रहना काफी जरूरी है।'
Sanju Samson is an incredible and down to earth human being.pic.twitter.com/Xaln77a77d
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 17, 2022
Sanju Samson said, "there's alot of talks going on social that Sanju Samson should replace KL Rahul, Sanju should replace Rishabh Pant. My thinking is very clear, both KL and Pant plays for my own team, if I compete with my own teammates then I'm letting my country down".
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 17, 2022
Also Read: Live Cricket Scorecard
इसके बाद संजू सैमसन ने सोशल मीडिया पर साथी खिलाड़ियों से तुलना पर अपनी बात रखी थी। उन्होंने कहा, 'मेरी अपनी सोच क्लियर रहनी चाहिए। मैं सोचता हूं कि केएल राहुल और ऋषभ पंत अपनी टीम के लिए खेल रहे हैं। अगर ऐसे में मैं अपने ही साथी खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा करने की सोचूंगा तो मैं अपनी कंट्री और अपनी टीम को शर्मिंदा करूंगा।' यह क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है।