आईपीएल 2023 के 56वें मैच में फैंस को एक ऐसा नज़ार देखने को मिला जिसने फैंस को एमएस धोनी और विराट कोहली की याद दिला दी। केकेआर के खिलाफ इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने 98 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को एकतरफा जीत दिला दी। हालांकि, उनकी इस पारी के दौरान एक पल ऐसा आया था जब वो शतक बनाते दिख रहे थे लेकिन एक पल ऐसा भी आया जब जायसवाल स्ट्राइक से हट गए थे और तब ऐसा लग रहा था कि वो शायद 94 रन पर खड़े रह जाएंगे।
तब राजस्थान को को जीत के लिए सिर्फ तीन रन चाहिए थे और 13 वें ओवर में एक गेंद शेष थी। सैमसन खुद उस समय 28 गेंदों पर 48 रन बनाकर खेल रहे थे। ऐसे में कप्तान संजू ने बड़ा दिल दिखाते हुए अपना अर्द्धशतक छोड़कर जायसवाल के शतक को पूरा करवाने की सोची लेकिन तभी गेंदबाज सुयश ने इस आखिरी गेंद को लेग साइड के काफी वाइड डाल दिया लेकिन सैमसन ने इस गेंद को वाइड नहीं होने दिया और गेंद को डिफेंस कर दिया जिससे जायसवाल के पास शतक पूरा करने का मौका बना रहा।
संजू सैमसन के इस प्यारे से जेस्चर ने ना सिर्फ उनकी इज्जत बढ़ा दी बल्कि फैंस को एमएस धोनी की याद भी दिला दी। धोनी ने भी 2014 के टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में विराट कोहली के लिए कुछ ऐसा ही किया था उस मैच में भारत 173 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहा था और कोहली ने धमाकेदार पारी खेली थी। इस मैच में भी एक पल ऐसा आया था जहां धोनी 19वें ओवर की आखिरी गेंद के लिए क्रीज पर आए।