Advertisement

'सैमसन 10 साल बाद भी वही गलती नहीं कर सकता', रवि शास्त्री ने कह दी फैंस के दिल की बात

Sanju Samson should not make same mistake after 10 years says ravi shastri : राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को लेकर पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने एक बड़ा बयान दिया है।

Advertisement
Cricket Image for 'सैमसन 10 साल बाद भी वही गलती नहीं कर सकता', रवि शास्त्री ने कह दी फैंस के दिल की
Cricket Image for 'सैमसन 10 साल बाद भी वही गलती नहीं कर सकता', रवि शास्त्री ने कह दी फैंस के दिल की (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 06, 2022 • 02:45 PM

आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं और अगर पिछले कुछ सालों की बात करें तो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स के लिए वो कई यादगार पारियां खेल चुके हैं। हालांकि, पिछले सीज़न में भी उन्होंने शानदार आगाज़ किया था लेकिन उस आगाज़ को वो अंज़ाम तक नहीं पहुंचा सके।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 06, 2022 • 02:45 PM

अपने प्रदर्शन में निरंतरता के कारण कई बार संजू पर सवाल उठाए गए हैं लेकिन अब टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने इस युवा खिलाड़ी को विराट कोहली की राह पर चलने के लिए कहा है। शास्त्री का कहना है कि संजू सैमसन 10 साल बाद भी वही गलतियां नहीं कर सकता है।

Trending

ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत के दौरान शास्त्री ने कहा, “जब मैं इस सीजन में उन्हें देखता हूं, तो मुझे इस बार वो शांत लग रहे हैं। उनमें काफी परिपक्वता आ गई है। मुझे बस ये लग रहा है कि इस साल उनका प्रदर्शन अच्छा हो सकता है। मुझे लगता है कि वो इस सीजन में और रन बनाएंगे। इस बार उसके चारों ओर एक ऐसी टीम है जो उसे आराम महसूस कराएगी और वो अपना स्वाभाविक खेल खेल सकता है।"

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, "वो लंबे समय से भारतीय टीम के आसपास रहा है। आप 10 साल बाद वही गलती नहीं कर सकते और 20-25 पर आउट नहीं हो सकते। ये वो जगह है जहां कोहली कहीं अधिक परिपक्व, अनुशासित और नियंत्रण में हैं और इसलिए बड़े स्कोर बनाने में भी सफल रहे हैं। अगर संजू इसे अपने खेल में शामिल कर लेता है, तो वो भी विपक्षी टीम पर हावी हो सकता है।"

Advertisement

Advertisement