आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं और अगर पिछले कुछ सालों की बात करें तो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स के लिए वो कई यादगार पारियां खेल चुके हैं। हालांकि, पिछले सीज़न में भी उन्होंने शानदार आगाज़ किया था लेकिन उस आगाज़ को वो अंज़ाम तक नहीं पहुंचा सके।
अपने प्रदर्शन में निरंतरता के कारण कई बार संजू पर सवाल उठाए गए हैं लेकिन अब टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने इस युवा खिलाड़ी को विराट कोहली की राह पर चलने के लिए कहा है। शास्त्री का कहना है कि संजू सैमसन 10 साल बाद भी वही गलतियां नहीं कर सकता है।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत के दौरान शास्त्री ने कहा, “जब मैं इस सीजन में उन्हें देखता हूं, तो मुझे इस बार वो शांत लग रहे हैं। उनमें काफी परिपक्वता आ गई है। मुझे बस ये लग रहा है कि इस साल उनका प्रदर्शन अच्छा हो सकता है। मुझे लगता है कि वो इस सीजन में और रन बनाएंगे। इस बार उसके चारों ओर एक ऐसी टीम है जो उसे आराम महसूस कराएगी और वो अपना स्वाभाविक खेल खेल सकता है।"