Oman vs India: शेख जायद स्टेडियम में संजू सैमसन की दमदार अर्धशतकीय पारी और तिलक वर्मा के छोटे लेकिन उपयोगी योगदान की बदौलत भारत ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 188 रन बनाए। ओमान के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में वापसी की, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने अंत तक रन गति बनाए रखी।
How Would You Rate India&39;s batting performance tonight?INDvsOMN AsiaCup2025 pic.twitter.com/anQz2bJsK0
— CRICKETNMORE (cricketnmore) September 19, 2025
शुक्रवार(19 सितंबर) को ओमान के खिलाफ अपने आखिरी लीग मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। टीम इंडिया को शुरुआती झटका जल्दी ही लग गया जब शुभमन गिल 8 गेंदों पर सिर्फ 5 रन बनाकर फैसल शाह का शिकार बने। हालांकि पावरप्ले में भारत ने एक विकेट खोकर 60 रन बना लिए।
दूसरे सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 15 गेंदों पर 38 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन आठवें ओवर में आउट हो गए। इसके बाद हार्दिक पांड्या दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए, जब संजू सैमसन का सीधा शॉट गेंदबाज के हाथ लगकर स्टंप पर जा टकराया।