पाकिस्तान के खिलाफ संजू का बाहर होना तय, मिडल ऑर्डर में खेल सकते हैं ईशान किशन
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप की टक्कर कल यानि 2 सितंबर को होने वाली है। इस मैच की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो संजू सैमसन का प्लेइंग इलेवन से बाहर होना तय है।
भारतीय क्रिकेट टीम अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत 2 सितंबर से पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के सामने प्लेइंग इलेवन को लेकर कई सवाल हैं और उन्हीं में से एक बड़ा सवाल है कि केएल राहुल की जगह ईशान किशन को मौका दिया जाए या संजू सैमसन की टीम में एंट्री कराई जाए।
ईशान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीन अर्धशतक लगाकर अपनी फॉर्म और फिटनेस साबित की है ऐसे में ना सिर्फ वर्ल्ड कप में बल्कि एशिया कप में भी वो रोहित शर्मा की पहली पसंद हो सकते हैं। उन्हें पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ नंबर 4 या नंबर 5 पर आजमाने की तैयारी की जा रही है और ये वही पोजिशन है जो ईशान किशन के लिए उनकी कमजोरी साबित हुई है।
Trending
Also Read: Cricket History
जबकि संजू सैमसन को इस बार भी एक रिजर्व खिलाड़ी के रूप में लेकर जाया जा रहा है। संजू वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होंगे या नहीं ये तो कहना मुश्किल है लेकिन इतना तय है कि एशिया कप में उनका प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना काफी मुश्किल है क्योंकि ईशान किशन को शायद उनसे पहले प्राथमिकता दी जाएगी। हालांकि, मज़ेदार बात ये है कि संजू सैमसन का वनडे रिकॉर्ड उनके टी-20 रिकॉर्ड से काफी बेहतर है लेकिन ऐसा लगता है कि नियति ने उनके लिए कोई और ही योजना बना रखी है।
ऐसे में अगर संजू भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनते हैं तो टीम इंडिया जरूर अपने प्लान्स में कोई बदलाव लाती दिखेगी। वहीं, भारतीय टीम बुधवार को कैंडी पहुंच गई है और गुरुवार को टीम आराम करेगी जिसके बाद शुक्रवार शाम को एक ट्रेनिंग सेशन होगा जिसके बाद अगले दिन भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। हालांकि, भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले में बारिश की भविष्यवाणी भी की जा रही है और हो सकता है कि हमें ये मैच बारिश की भेंट चढ़ता दिख जाए।