पाकिस्तान के खिलाफ संजू का बाहर होना तय, मिडल ऑर्डर में खेल सकते हैं ईशान किशन (Image Source: Google)
भारतीय क्रिकेट टीम अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत 2 सितंबर से पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के सामने प्लेइंग इलेवन को लेकर कई सवाल हैं और उन्हीं में से एक बड़ा सवाल है कि केएल राहुल की जगह ईशान किशन को मौका दिया जाए या संजू सैमसन की टीम में एंट्री कराई जाए।
ईशान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीन अर्धशतक लगाकर अपनी फॉर्म और फिटनेस साबित की है ऐसे में ना सिर्फ वर्ल्ड कप में बल्कि एशिया कप में भी वो रोहित शर्मा की पहली पसंद हो सकते हैं। उन्हें पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ नंबर 4 या नंबर 5 पर आजमाने की तैयारी की जा रही है और ये वही पोजिशन है जो ईशान किशन के लिए उनकी कमजोरी साबित हुई है।
Also Read: Cricket History