Sanju Samson's shot selection sometimes lets him down: Sunil Gavaskar (Image Source: IANS)
नई दिल्ली, 4 जनवरी महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने संजू सैमसन के श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहले टी20 में खराब शॉट चयन पर निराशा जताई है।
मंगलवार को पहले टी20 के दौरान संजू को सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर जीवनदान मिला लेकिन पांचवीं गेंद पर एक्रॉस द लाइन मारने की कोशिश में वह लपके गए। वह पांच रन ही बना सके।
गावस्कर ने मैच के दौरान कहा, वह एक शानदार खिलाड़ी हैं लेकिन उनका शॉट चयन निराश करता है और इस बार भी उन्होंने निराश किया है।