WATCH VIDEO: सकलैन मुश्ताक का भारत पर बड़ा हमला – 'इनके नखरे खत्म नहीं होते, इन्हें सबक सिखाने की जर (Image Source: Google)
पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने भारत के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान न जाने के फैसले पर नाराजगी जताई है। उन्होंने इसे "नखरों से भरा रवैया" बताया और कहा कि भारत को "सबक" सिखाने की जरूरत है।
क्या है मामला?
BCCI और भारतीय सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया है। इसके बजाय, भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। ICC, PCB और BCCI के बीच लंबी बातचीत के बाद यह हाइब्रिड मॉडल तय किया गया। हालांकि, पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आधिकारिक मेजबान है।
सकलैन की नाराजगी
एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान सकलैन ने कहा, "इनके नखरे खत्म ही नहीं होते। हमारे बच्चे विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को देखने की ख्वाहिश रखते हैं, लेकिन भारत हर बार नई अड़चनें खड़ी करता है।"