18 फरवरी को आईपीएल 2021 से पहले हुई नीलामी में दुनिया भर के क्रिकेटरों पर बोली लगी और सभी टीमों ने अपने जरूरत के हिसाब से खिलाड़ियों को खरीदा। साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस सबसे ज्यादा बिके और उन्हें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 16 करोड़ 25 लाख में खरीदा। इसके अलावा भारत की ओर से कृष्णपा गौतम सबसे महंगे खिलाड़ी रहें।
इस नीलामी के दौरान सभी दर्शकों की नजर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर पर थी और उनका नाम नीलामी के सबसे अंतिम खिलाड़ी के रूप में आया। अर्जुन का बेस प्राइस नीलामी में 20 लाख रूपए था और अंतिम क्षणों में मुंबई इंडियंस की मैनेजमेंट ने उन पर बोली लगाकर खुद के खेमे में शामिल किया।
अर्जुन तेंदुलकर के टीम में चुने जाने के बाद उनकी बहन सारा तेंदुलकर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की जिसमें उन्होंने लिखा था,"कोई भी दूसरा आपसे यह उपलब्धि छिन नहीं सकता, आप इसके हकदार है।"
