भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 मैच को देखने के लिए कई सेलिब्रिटीज़ भी अमेरिका पहुंच चुके हैं और इस कड़ी में क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच को देखने के लिए अमेरिका पहुंच गई हैं। भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान स्टेडियम में अक्सर देखे जाने के बाद, सारा अब इस बहुप्रतीक्षित मैच में भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए न्यूयॉर्क पहुंच गई हैं।
इस समय एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि सारा कुछ सहेलियों के साथ स्टेडियम की ओर जा रही होती हैं। इस दौरान वो फोन पर किसी से बात भी करते दिखीं। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Sara Tendulkar arrived in the USA to cheer for Team India in the World Cup. (Ravi Bisht) pic.twitter.com/UGFQslcZ4o
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952_) June 7, 2024
सारा के अलावा रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह और सूर्यकुमार यादव की पत्नी देविशा शेट्टी सहित अन्य स्टार खिलाड़ियों की पत्नियां भी टीम का समर्थन करने के लिए स्टेडियम में दिख सकती हैं। सारा को वनडे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान कई बार स्टेडियम में देखा गया था औऱ कुछ लोगों ने तो उन्हें टीम इंडिया का लक्की चार्म भी कह दिया था।