
जम्हाई लेकर मैंने कोई गुनाह या पाप नहीं कर दिया है, सरफराज अहमद का आया ऐसा बयान Images (Twitter)
24 जून। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद को भारत के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर हुए मुकाबले में जम्हाई लेते हुए देखा गया, जिसके बाद भी उनकी बहुत आलोचना हुई। भारत ने मैच 89 रनों से जीता और सोशल मीडिया पर भी सरफराज पर ट्रॉल बने। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान के कप्तान ने उस घटना पर बयान दिया।
Advertisement
सरफराज ने मैच के बाद कहा, "जम्हाई लेना आम बात है। मैंने कोई पाप नहीं किया। अगर लोग मेरे जम्हाई लेने से पैसे कमा रहे हैं तो यह अच्छी बात है।"
Advertisement
हैरिस सोहेल की 89 रनों की दमदार पारी की बदौलत पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 49्न रनों से मात दी।