Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: सरफराज खान ने दिलाई जावेद मियांदाद की याद, फेमस मंकी जम्प करके फैंस को दिलाए मज़े

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा क्रिकेटर सरफराज खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाकर भारतीय टीम की मैच में वापसी करवा दी।

Advertisement
VIDEO: सरफराज खान ने दिलाई जावेद मियांदाद की याद, फेमस मंकी जम्प करके फैंस को दिलाए मज़े
VIDEO: सरफराज खान ने दिलाई जावेद मियांदाद की याद, फेमस मंकी जम्प करके फैंस को दिलाए मज़े (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Oct 19, 2024 • 12:05 PM

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक लगाकर सरफराज खान ने ना सिर्फ भारतीय टीम की मैच में वापसी करवाई बल्कि दुनिया को ये भी बताया कि वो भारतीय टीम में एक पक्का स्थान डिजर्व करते हैं। इस मैच में शतक लगाने के साथ ही सरफराज एक और वजह से सुर्खियों में रहे। सरफराज ने शतक लगाने के बाद जोशीले अंदाज़ में सेलिब्रेट तो किया ही लेकिन मैच के बीच में उन्होंने फैंस को जावेद मियांदाद की फेमस मंकी जम्प की याद भी दिला दी।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
October 19, 2024 • 12:05 PM

युवा बल्लेबाज ने ऋषभ पंत के साथ बल्लेबाजी करते हुए चौथे दिन मियांदाद की मशहूर मंकी जंप की नकल की। ये घटना उस समय देखने को मिली जब सरफराज ने गैप में शॉट खेला और ऋषभ पंत दो रन चाहते थे, लेकिन सरफराज खान ने मना कर दिया और आधी पिच से अपने साथी को वापस भेजने के लिए पिच पर बंदर की तरह कूदते दिखे।

Trending

पंत सौभाग्य से समय पर क्रीज़ में पहुंच गए और रन आउट होने से बच गए। न्यूजीलैंड के विकेटकीपर टॉम ब्लंडल फील्डर से बेहतरीन थ्रो मिलने के बावजूद स्टंप पर हिट करने में विफल रहे। गौरतलब है कि जावेद मियांदाद ने 1992 के वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में मंकी जम्प करके फैंस का मनोरंजन किया था।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दें कि मैच के चौथे दिन 26 वर्षीय सरफराज खान ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर अपना आक्रामक रुख बनाए रखा और चौथे दिन की सुबह सिर्फ 110 गेंदों में अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया। मज़ेदार बात ये रही कि सरफराज खान के 100 रनों में से सिर्फ दो रन वाइड लॉन्ग-ऑफ और लॉन्ग-ऑन के बीच के गैप में आए, जो उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली को दर्शाता है। मुंबईकर के शतक में 13 चौके और तीन छक्के शामिल थे।

Advertisement

Advertisement