न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक लगाकर सरफराज खान ने ना सिर्फ भारतीय टीम की मैच में वापसी करवाई बल्कि दुनिया को ये भी बताया कि वो भारतीय टीम में एक पक्का स्थान डिजर्व करते हैं। इस मैच में शतक लगाने के साथ ही सरफराज एक और वजह से सुर्खियों में रहे। सरफराज ने शतक लगाने के बाद जोशीले अंदाज़ में सेलिब्रेट तो किया ही लेकिन मैच के बीच में उन्होंने फैंस को जावेद मियांदाद की फेमस मंकी जम्प की याद भी दिला दी।
युवा बल्लेबाज ने ऋषभ पंत के साथ बल्लेबाजी करते हुए चौथे दिन मियांदाद की मशहूर मंकी जंप की नकल की। ये घटना उस समय देखने को मिली जब सरफराज ने गैप में शॉट खेला और ऋषभ पंत दो रन चाहते थे, लेकिन सरफराज खान ने मना कर दिया और आधी पिच से अपने साथी को वापस भेजने के लिए पिच पर बंदर की तरह कूदते दिखे।
Sarfaraz Khan is the new Javed Miandad #INDvsNZ #SarfarazKhan #Rishabpant pic.twitter.com/ALt6HVHc9O
— Abhishek sachan (@Abhisheksachan8) October 19, 2024
पंत सौभाग्य से समय पर क्रीज़ में पहुंच गए और रन आउट होने से बच गए। न्यूजीलैंड के विकेटकीपर टॉम ब्लंडल फील्डर से बेहतरीन थ्रो मिलने के बावजूद स्टंप पर हिट करने में विफल रहे। गौरतलब है कि जावेद मियांदाद ने 1992 के वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में मंकी जम्प करके फैंस का मनोरंजन किया था।