ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में सरफराज खान को मौका नहीं दिया गया। सरफराज खान की अनदेखी होता देख फैंस के साथ-साथ कई पूर्व क्रिकेटर्स ने भी चयनकर्ताओं की क्लास लगा दी थी और उनमें से ही एक थे भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर, जिन्होंने चयनकर्ताओं को फटकार लगाते हुए कहा था कि अगर उन्हें स्लिम क्रिकेटर्स ही चाहिए तो उन्हें फैशन शो में जाकर मॉडल्स के हाथ में बल्ला पकड़ा देना चाहिए।
गावस्कर का ये बयान उस समय काफी सुर्खियों में रहा और फैंस ने सरफराज का साथ देने के लिए गावस्कर की काफी तारीफ भी की। अब गावस्कर का ये बयान एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गया है क्योंकि अब खुद सरफराज खान ने इस पर रिएक्ट किया है।
सरफराज ने स्पोर्ट्सयारी से बातचीत के दौरान कहा, "मैंने अभी कुछ समय पहले ही उनका वो बयान सुना था। मैं रणजी ट्रॉफी खेलने में व्यस्त था इसलिए मैंने सुबह में ही देखा कि उन्होंने क्या कहा था। देखिए फिटनेस निश्चित रूप से महत्वपूर्ण है और मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करता हूं। जब हमारा आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच हुआ था तो मैं रात को 2 बजे घर वापस आया और सुबह 5 बजे वापस मैदान पर चला गया था। इसलिए मेरी ग्राउंड फिटनेस अच्छी है और जब दौड़ने की बात आती है, तो मैं कोशिश करता हूं और रणजी और आईपीएल के दौरान इसका अधिक से अधिक लाभ उठाऊं। डीसी (दिल्ली कैपिटल्स) ने हाल ही में दिल्ली में 14 दिनों के लिए एक फिटनेस शिविर आयोजित किया था। हमारे हाथ में जो कुछ भी है, हम उसे करते हैं।"