साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान को मिली जीत के बाद पाकिस्तानी फैन्स ने सरफराज से मांगी माफी
24 जून। साउथ अफ्रीका को 300 से अधिक का लक्ष्य देने के बाद शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान ने यहां ऐतिहासिक लॉर्डस स्टेडियम में रविवार को खेले गए विश्व कप के मैच में 49 रनों से जीत दर्ज की। टूर्नामेंट में
24 जून। साउथ अफ्रीका को 300 से अधिक का लक्ष्य देने के बाद शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान ने यहां ऐतिहासिक लॉर्डस स्टेडियम में रविवार को खेले गए विश्व कप के मैच में 49 रनों से जीत दर्ज की। टूर्नामेंट में यह पाकिस्तान की दूसरी जीत है।
इससे पहले, पाकिस्तान ने इंग्लैंड को मात दी थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली इस जीत के बाद पाकिस्तान की टीम पांच अंकों के साथ तालिका में सातवें पायदान पर पहुंच गई है।
Trending
पाकिस्तान द्वारा दिए गए 309 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 259 रन ही बना सकी। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 63 रन बनाए।
मैच के बाद सरफऱाज अहमद ने कहा कि पाकिस्तान की टीम ने पिछली गलतियों से सबक लेकर मैदान पर उतरी और एक ईकाई के तौर पर खेली। सरफराज अहमद को उम्मीद है कि आगे भी पाकिस्तानी टीम ऐसा कमाल करते हुए नजर आएगी।
आपको बता दें कि भारतीय टीम से हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों और कप्तान सरफराज अहमद को लेकर पाकिस्तानी फैन्स खासा नाराज थे। इतना ही नहीं सरफराज को पाकिस्तानी फैन्स के द्वारा बॉडी शेमिंग जैसी अपमानजनक बात भी सुनने को मिली थी।
ऐसे में जब पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीकी टीम को पटखनी दी तो पाकिस्तानी फैन्स ने सरफराज को सम्मान दिया और साथ ही बॉडी शेमिंग जैसी अपमानजनक बातों के लिए माफी भी मांगते हुए नजर आए।
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 23, 2019
Looks like a busy day for Pakistan skipper #SarfarazAhmed #WeHaveWeWill | #CWC19 pic.twitter.com/jQDzK6vlE3