Cricket Image for Satish Ray Aka Alpha Pandey On Kl Rahul Cricket Funny Video (KL Rahul (Image Source: google))
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अब तक टी-20 वर्ल्ड कप में फीके रहे हैं। पावरप्ले में बैटिंग करने वाले केएल राहुल ना तो टीम इंडिया को तेज शुरुआत दिलवा पा रहे हैं और ना ही लंबी पारी खेल पा रहे हैं। केएल राहुल की फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। वहीं सोशल मीडिया पर भी केएल राहुल जमकर ट्रोल हो रहे हैं। इस बीच केएल राहुल से जुड़ा एक फनी वीडियो सामने आया है।
फेमस कॉमेडियन सतीश रे ने फनी अंदाज में केएल राहुल पर तंज कसा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। सतीश रे ने केएल राहुल के बारे में बोलते हुए कहा, 'तुमको मालूम हो कि तुम्हारी टीम में केएल राहुल नाम का एक आदमी खेल रहा है। किसी को कानों-कान खबर नहीं है इस बात की कोई सुगबुगहाट नहीं है कहीं। बस वो आता है और जाता है।'
