Advertisement

'केएल राहुल को लगता है कि पावरप्ले में पावर बचा कर रखना है', वायरल हुआ फनी VIDEO

टी20 वर्ल्ड कप में अब तक केएल राहुल का बल्ल खामोश रहा है। केएल राहुल के बल्ले से 3 मैचों में महज 22 रन निकले हैं। इस बीच केएल राहुल से जुड़ा एक फनी वीडियो वायरल हुआ है।

Advertisement
Cricket Image for Satish Ray Aka Alpha Pandey On Kl Rahul Cricket Funny Video
Cricket Image for Satish Ray Aka Alpha Pandey On Kl Rahul Cricket Funny Video (KL Rahul (Image Source: google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Nov 01, 2022 • 12:30 PM

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अब तक टी-20 वर्ल्ड कप में फीके रहे हैं। पावरप्ले में बैटिंग करने वाले केएल राहुल ना तो टीम इंडिया को तेज शुरुआत दिलवा पा रहे हैं और ना ही लंबी पारी खेल पा रहे हैं। केएल राहुल की फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। वहीं सोशल मीडिया पर भी केएल राहुल जमकर ट्रोल हो रहे हैं। इस बीच केएल राहुल से जुड़ा एक फनी वीडियो सामने आया है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
November 01, 2022 • 12:30 PM

फेमस कॉमेडियन सतीश रे ने फनी अंदाज में केएल राहुल पर तंज कसा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। सतीश रे ने केएल राहुल के बारे में बोलते हुए कहा, 'तुमको मालूम हो कि तुम्हारी टीम में केएल राहुल नाम का एक आदमी खेल रहा है। किसी को कानों-कान खबर नहीं है इस बात की कोई सुगबुगहाट नहीं है कहीं। बस वो आता है और जाता है।'

Trending

सतीश रे ने आगे कहा, 'केएल राहुल ओपनर है और उसको ओपनिंग का मतलब ही नहीं पता कि आखिर ओपनिंग क्यों की जाती है। मारना है या नहीं उसे कुछ नहीं पता। पावरप्ले है मारो भाई उसको लगता है कि पावरप्ले में पावर बचा कर रखना होता है और 40 वें ओवर से मारना होता है। लेकिन, इसके बावजूद वो पहले ही ओवर में आउट हो जाता है।'

यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर जो शारीरिक अपंगता के बावजूद बने महान, कोई बहरा किसी की उंगली गायब

सतीश रे के इस वीडियो को अब तक 3 लाख बार देखा जा चुका हैं। वहीं फैंस भी जमकर इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। वहीं अगर टीम इंडिया के वर्ल्ड कप अभियान की बात करें तो पाकिस्तान और नीदरलैंड से जीतने के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया का अगला मुकाबला 2 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ है।

Advertisement

Advertisement