भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को लगा कि बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पारी में बड़ी साझेदारी नहीं होने से भारतीय टीम मैच हार गई। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे बोलैंड पार्क में खेला गया था, जहां भारतीय टीम 31 रन से मैच हार गई थी। चार विकेट खोकर दक्षिण अफ्रीका टीम ने 296 रन बनाए थे। रैसी वैनडेर डूसन (नाबाद 129) और कप्तान टेम्बा बावुमा (110) के दोहरे शतक से टीम को एक मजबूती मिली, जिसमें भारतीय टीम लक्ष्य को हासिल करने में नाकामयाब रहे।
टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल मात्र 12 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, दूसरे नंबर के बल्लेबाज धवन ने 79 और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 51 रन बनाए, जिसमें अंदेशा लगाया जा रहा था कि दोनों बल्लेबाज बड़ी साझेदारी निभाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दोनों बल्लेबाज अपना अर्धशतक लगाने के बाद आउट हो गए। वहीं, शार्दुल ठाकुर ने भी नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलते हुए पचास रन बनाए।
धवन ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, "मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका के दोनों बल्लेबाजों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। वहीं, इस विकेट पर जब कोई सेट बल्लेबाज आउट हो जाता है तो नए बल्लेबाज के लिए क्रीज पर जल्दी से रन बनाना आसान नहीं होता। यह बल्लेबाजी के लिए सही विकेट नहीं है, गेंदबाजों को इसमें फायदा मिलता है, लेकिन मुझे लगता है कि टीम ने काफी अच्छे से बल्लेबाजी की लेकिन किसी बल्लेबाज ने शतक नहीं लगाया और न ही कोई बड़ी साझेदारी निभा सका।"