SCO vs NZ 2nd T20I Fantasy Team: इन 11 खिलाड़ियों पर खेल सकते हैं दांव, ऐसे बनाए अपनी फैंटेसी टीम
SCO vs NZ Fantasy Team: न्यूजीलैंड की टीम दो मैचों की टी-20 सीरीज में स्कॉटलैंड से 1-0 से आगे है।
न्यूजीलैंड और स्कॉटलैंड के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिनबर्ग में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम सीरीज में 1-0 से आगे है।
SCO vs NZ: मैच से जुड़ी जानकारी
Trending
दिन – शुक्रवार, 29 जुलाई, 2022
समय – रात 07: 00 बजे
जगह – ग्रेंज क्रिकेट क्लब, एडिनबर्ग
SCO vs NZ: Match Preview
पहले टी-20 मुकाबले में स्कॉटलैंड के बल्लेबाज़ों को 226 रनों का टारगेट चेज करना थ।, लेकिन इस दौरान कोई भी खिलाड़ी बड़े रन नहीं बना सका। स्कॉटलैंड के लिए कैलम मैकलियोड(33) और क्रिस ग्रीव्स(31) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
स्कॉटलैंड के गेंदबाज़ों की बात करें तो पहले टी-20 में कीवी बल्लेबाज़ों ने उनकी जमकर क्लास लगाई। टीम के सभी गेंदबाज़ बेरंग नज़र आए। क्रिस ग्रीव्स और मार्क वाट ने थोड़ी बेहतर गेंदबाज़ी की। क्रिस ने 4 ओवर में 31 रन खर्चे, वहीं वाट ने अपने कोटे में सिर्फ 32 रन दिए। दूसरे टी-20 मुकाबलें में स्कॉटलैंड के गेंदबाज़ों के पास वापसी करने का अच्छा मौका होगा।
न्यूजीलैंड के लिए फिन एलन स्टार बनकर सामने आए हैं। उन्होंने पहले मुकाबले में 56 गेंदों पर 101 रन ठोके। मार्टिन गप्टिल ने 31 गेंद पर 40 रन बनाए। वहीं ग्लेन फिलिप, जिमी मीशम और डेरिल मिशेल ने भी अपने बल्ले से टीम के लिए अच्छा योगदान किया।
टी-20 सीरीज के पहले मैच में स्कॉटलैंड के बल्लेबाज़ों के लिए ईश सोढ़ी सबसे बड़ी चुनौती रहे। कीवी स्पिनर ने 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं कप्तान मिचेल सेंटनर ने 2 और लॉकी फर्ग्यूसन, बेन सियर्स ने एक-एक विकेट चटकाया।
SCO vs NZ: Match Prediction
न्यूजीलैंड के सामने स्कॉटलैंड की टीम पहले मैच में घुटनों पर नज़र आई। ऐसे में कीवी टीम की फॉर्म को देखकर वही, दूसरे मुकाबले में भी जीत की फेवरेट रहेगी।
SCO vs NZ: Head-to-Head
कुल - 03
स्कॉटलैंड - 00
न्यूजीलैंड - 03
SCO vs NZ Team News
दोनों ही टीमों के सभी खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
SCO vs NZ Probable Playing XI
स्कॉटलैंड - जॉर्ज मुन्से, कैलम मैकलियोड, ओली हेयर्स, रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), माइकल लीस्क, सफ्यान शरीफ, हमजा ताहिर, मार्क वाट, क्रिस ग्रीव्स, क्रिस सोल
न्यूजीलैंड - मार्टिन गप्टिल, फिन एलन, डेन क्लीवर (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन सियर्स
SCO vs NZ Fantasy XI
विकेटकीपर – डेन क्लीवर
बल्लेबाज - मार्टिन गप्टिल, रिची बेरिंगटन, जॉर्ज मुन्सी, फिन एलन
ऑलराउंडर- जिमी नीशम, सफ्यान शरीफ, डेरिल मिशेल
गेंदबाज- ईश सोढ़ी, मार्क वॉट, लॉकी फर्ग्यूसन