Scott Boland Record: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला (WI vs AUS 3rd Test) जमैका के सबीना पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज़ स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) ने मुकाबले के तीसरे दिन मंगलवार, 15 जुलाई को वेस्टइंडीज की दूसरी इनिंग में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। गौरलतब है कि वो डे-नाइट टेस्ट या कहें पिंक बॉल टेस्ट में हैट्रिक (Scott Boland Hat-Trick) लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि वेस्टइंडीज की दूसरी इनिंग में स्कॉट बोलैंड ने सिर्फ 2 ओवर गेंदबाज़ी की जिसमें उन्होंने सिर्फ 2 रन देकर तीन विकेट चटकाए। यहां उन्होंने कैरेबियाई टीम के तीन खिलाड़ी जस्टिन ग्रीव्स, शमर जोसेफ और जोमेल वारिकन को एक के बाद एक लगातार तीन गेंदों पर आउट किया जिसके साथ ही वो पिंक बॉल टेस्ट में हैट्रिक लेने का कारनामा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने।
गौरतलब है कि इस पूरे ही मैच में उन्होंने गज़ब की गेंदबाज़ी की और कुल 6 विकेट अपने नाम किए। वेस्टइंडीज की दूसरी इनिंग में हैट्रिक लेने से पहले उन्होंने मेजबान टीम की पहली इनिंग में 13.1 ओवर बॉलिंग करके 34 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए थे।
Boland’s Hat-trick Lights Up Sabina
— FanCode (@FanCode) July 14, 2025
Scott Boland rips through West Indies with a searing hat-trick as they collapse for 27 all out — their lowest Test score ever #WIvAUS pic.twitter.com/uc8iPj3dS6