Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हुए इर्विन और विलियम्स

हरारे, 17 जून (CRICKETNMORE): सीन विलियम्स और क्रेग इर्विन को भारत के साथ 18 जून से होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम में जगह नहीं मिली। दोनों खिलाड़ी चोटिल हैं। इर्विन और विलियम्स को हरारे

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 17, 2016 • 13:57 PM
टी-20 सीरीज से बाहर हुए इर्विन, विलियम्स
टी-20 सीरीज से बाहर हुए इर्विन, विलियम्स ()
Advertisement

हरारे, 17 जून (CRICKETNMORE): सीन विलियम्स और क्रेग इर्विन को भारत के साथ 18 जून से होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम में जगह नहीं मिली। दोनों खिलाड़ी चोटिल हैं। इर्विन और विलियम्स को हरारे में आयोजित तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के दौरान चोट लगी थी। यह सीरीज भारत ने 3-0 से अपने नाम की थी।

इर्विन को पहले ही एकदिवसीय मैच में हैमस्ट्रींग इंजुरी हुई थी जबकि दूसरे मैच से इर्विन का स्थान लेने वाले विलियम्स की अंगुली टॉस के बाद अभ्यास के दौरान टूट गई थी।

Trending


एकदिवसीय सीरीज में मेजबान टीम का हिस्सा रहे तेंदाई चिसोरो और तावांदा मुपिरावा को भी टीम में जगह नहीं मिली है। नए चेहरे के तौर पर तापिवा मुफुद्जा को मौका मिला है।

इसके अलावा 2015 में अपना अंतिम एकदिवसीय मैच खेलने वाले ब्रायन चारी और तिनोतेंदा मुतोमबोद्जी को वापस बुलाया गया है। 

इस साल जनवरी में अपना अंतिम टी-20 मैच खेलने वाले चामू चिबाबा को एकदिवसीय सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद टी-20 टीम में भी जगह दी गई है।

ग्रीम क्रेमर टीम के कप्तान होंगे। इस सीरीज के सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर होंगे।

एजेंसी


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS