टी-20 सीरीज से बाहर हुए इर्विन, विलियम्स ()
हरारे, 17 जून (CRICKETNMORE): सीन विलियम्स और क्रेग इर्विन को भारत के साथ 18 जून से होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम में जगह नहीं मिली। दोनों खिलाड़ी चोटिल हैं। इर्विन और विलियम्स को हरारे में आयोजित तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के दौरान चोट लगी थी। यह सीरीज भारत ने 3-0 से अपने नाम की थी।
इर्विन को पहले ही एकदिवसीय मैच में हैमस्ट्रींग इंजुरी हुई थी जबकि दूसरे मैच से इर्विन का स्थान लेने वाले विलियम्स की अंगुली टॉस के बाद अभ्यास के दौरान टूट गई थी।
एकदिवसीय सीरीज में मेजबान टीम का हिस्सा रहे तेंदाई चिसोरो और तावांदा मुपिरावा को भी टीम में जगह नहीं मिली है। नए चेहरे के तौर पर तापिवा मुफुद्जा को मौका मिला है।