AFG vs ZIM: जिम्बाब्वे के इन दो खिलाड़ियों ने छिनी अफगानिस्तान के मुंह से जीत, 124 रनों की साझेदारी से बचाया मैच को चौथा दिन
कप्तान सीन विलियम्स (नाबाद 106) और डोनाल्ड तिरीपानो (नाबाद 63) के बीच आठवें विकेट के लिए हुई 124 रनों की अविजित साझेदारी के दम पर जिम्बाब्वे ने यहां शेख जाएद स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे
कप्तान सीन विलियम्स (नाबाद 106) और डोनाल्ड तिरीपानो (नाबाद 63) के बीच आठवें विकेट के लिए हुई 124 रनों की अविजित साझेदारी के दम पर जिम्बाब्वे ने यहां शेख जाएद स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी में सात विकेट पर 266 रन का स्कोर बनाकर अफगानिस्तान को पारी की जीत से रोक दिया।
अफगानिस्तान ने चार विकेट पर 545 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी और फिर उसने जिम्बाब्वे को उसकी पहली पारी में 287 रन पर आलआउट करके उसे फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर कर दिया। जिम्बाब्वे ने फॉलोऑन उतारने के बाद अब आठ रनों की बढ़त भी बना ली है।
Trending
फॉलोऑन खेलते हुए जिम्बाब्वे ने अपने कल के स्कोर बिना किसी नुकसान के 24 रन से आगे खेलना शुरू किया और एक समय तक उसने 142 रन तक अपने सात विकेट गंवा दिए थे। लेकिन विलियम्स और तिरीपानो ने आठवें विकेट के लिए 124 रनों की अविजित साझेदारी करके टीम को पारी की हार से बचा लिया।
विलियम्स ने 190 गेंदों पर नौ चौके और छक्का जबकि तिरीपानो ने 164 गेंदों पर 11 चौके लगाए हैं। उनके अलावा प्रिंस मेसवुरे ने 15, केविन कसुजा ने 30, टी मसकंडा ने 15 और सिंकदर रजा ने 22 रनों का योगदान दिया। अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान ने सर्वाधिक पांच और सैयद शिरजाद तथा जावेद अहमदी को एक-एक विकेट मिले हैं।