मेजर लीग क्रिकेट 2023 टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और सिएटल ऑर्कास के बीच ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में खेला गया जिसे वेन पार्नेल की अगुवाई वाली ऑर्कास ने 35 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ ही ऑर्कास ने दो मुकाबलों में लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है जबकि यूनिकॉर्न्स की ये दो मैचों में पहली हार है।
इस मैच में टॉस जीतकर सिएटल ऑर्कास ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और हेनरिक क्लासेन की अगुवाई में बल्लेबाजों ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। क्लासेन ने 31 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 53 रनों की धुआंधार पारी खेली। वहीं, शिमरोन हेटमायर और शेहान जयसूर्या ने भी 36 और 33 रनों की बहुमूल्य पारियां खेली।
यूनिकॉर्न्स के लिए सबसे ज्यादा प्लंकेट ने 2 विकेट लिए। इसके बाद एक बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूनिकॉर्न्स की टीम को एक अच्छी शुरुआत की दरकार थी और मैथ्यू वेड और फिन एलेन की सलामी जोड़ी ने उन्हें एक आतिशी शुरुआत देकर अपना काम पूरा भी किया। यूनिकॉर्न्स ने बिना विकेट गंवाए 3.1 ओवर में ही 42 रन बना लिए थे लेकिन एलेन 10 गेंदों में 28 रन बनाकर रनआउट हो गए और यहीं से विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया।