SEC vs DSG, SA20 Dream11 Prediction: मार्को जानसेन को बनाएं कप्तान, ये हो सकती हैं फाइनल की बेस्ट Fa (SEC vs DSG Dream11 Prediction)
SEC vs DSG, SA20 Dream11 Prediction: SA20 2024 का फाइनल मौजूदा चैपिंयन सनराइडर्स ईस्टर्न केप और सितारों से सजी डरबन सुपर जायंट्स के बीच शनिवार (10 फरवरी) को न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम, केप टाउन में भारतीय समय अनुसार रात 9 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में आप 23 वर्षीय मार्को जानसेन (Marco Jansen) पर दांव खेल सकते हैं।
ये बाएं हाथ का तेज गेंदबाज सिर्फ बॉलिंग से ही नहीं, बल्कि बैटिंग से भी तहलका मचा सकता है। मार्को जानसेन ने अब तक टूर्नामेंट में 9 मैच खेलकर 15 विकेट झटके हैं। खास बात ये है कि इस दौरान जानसेन ने 6 इनिंग में 177 की स्ट्राइक रेट से 105 रन भी बनाए हैं। ऐसे में वो कप्तान के तौर पर एक अच्छी पिक होंगे।
SEC vs DSG Match Details: