भारत बनाम इंग्लैंड ()
जनवरी 29, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): टीम इंडिया ने विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में पांच रन से हरा दिया। भारत की ओऱ से 145 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 20 ओवरों में छह विकेट गंवाकर 139 रन ही बना पाई। सचिन के फैंस की सूची में जुड़ा एक और बड़ा नाम, जरूर जाने
भारतीय टीम ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से खेलप्रेमियों को खुश कर दिया है। पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी मैच के बाद टीम इंडिया की जमकर तारीफ की। उन्होंने टीम इंडिया के दो अहम सदस्यों की तुलना टेनिस जगत के दिग्गजों के साथ कर दी।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने नेहरा का नाम लेते हुए उन्हें आशीष नेहरा फेडरर कहकर संबोधित किया तो वहीं जसप्रीत बुमराह को बुमराह नडाल कहकर पुकारा।