सहवाग ने अपने खास अंदाज में दिया कपिल देव को जन्मदिन की बधाई, मैसेज पढ़कर आपन ()
6 जनवरी, ऩई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के सबसे महान कप्तान और ऑलराउंडर कपिल देव का आज जन्मदिवस है। ऐसे में पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज कपिल पाजी को बर्थडे की बधाई देने में कहां पीछे रहने वाले थे। सहवाग ने एक बार फिर अपने बेहद ही हास्यप्रद ढ़ंग से कपिल देव को ट्वीटर पर बधाई देते हुए ट्वीट किया है जो बेहद ही मजाकिया है।
विराट कोहली ने धोनी के लिए कही सबसे प्यारी बात, हमेशा रहेगें मेरे कप्तान..
सहवाग ने ट्वीट में कपिल देव के लिए मैसेज करते हुए लिखा है कि ““बेचैनी से बाहर जाओ, चिल करो यदि बीमार महसूस कर रहे हो तो गोली लो, ताबड़तोड़ क्रिकेट के मूड में हो तो जाओ और कपिल को देखो. हैप्पी बर्थडे पाजी” ..