वीरेंद्र सहवाग ने दीपा कर्माकर की तुलना इस महान क्रिकेटर से की
9 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर क्रिकेटर्स या फिर एक्टर को क्रिकेट की भाषा में विश करने के लिए मशहूर रहे हैं। सबसे खास बात यह
9 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर क्रिकेटर्स या फिर एक्टर को क्रिकेट की भाषा में विश करने के लिए मशहूर रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि ट्विटर पर सहवाग के इस अंदाज को उनके फैंस भी काफी पसंद करते हैं। धोनी की फिल्म को लेकर हुआ ये बड़ा खुलासा
इसी कड़ी में सहवाग ने आज ट्विटर पर ट्वीट के जरीए भारतीय महिला जिमिनास्ट दीपा कर्माकर को क्रिकेट की भाषा में जन्मदिन की बधाई दी। सहवाग ने लिखा दीपा कर्माकार आपको जन्मदिन मुबारक हो। “ऐसे ही कर्म कर” । सहवाग ने लिखा आप ऊंची उड़ान भरें।
Trending
महेन्द्र सिंह धोनी हेलिकॉप्टर शॉट के लिए मशहूर हैं और आप जम्बो जेट हैं। “उड़ता तीर”
गौरतलब है कि 52 सालों के बाद ओलम्पिक खेलों की जिम्नास्टिक इवेंट में पहली भारतीय महिला एथलीट के तौर पर प्रवेश कर पहले ही इतिहास रच चुकीं दीपा कर्माकर ने रविवार को रियो ओलम्पिक के वॉल्ट के फाइनल में प्रवेश कर एक बार फिर से इतिहास रच दिया। टीम इंडिया को बड़ा झटका, कोहली ने भी कटाई नाक
दीपा जिम्नास्टिक की सभी पांच क्वालिफिकेशन सबडिवीजन स्पर्धा के समापन के बाद वॉल्ट में आठवें स्थान पर रहीं, जो फाइनल में क्वालिफाई करने के लिए आखिरी स्थान था।
Happy Birthday #DipaKarmakar
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 9, 2016
Aise ki Karma Kar.Keep flying high.@msdhoni is Helicopter,you are Jumbo Jet#UdtaTeer pic.twitter.com/YlwhHR8qlA