Cricket Image for ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने कहा,टी-20 वर्ल्ड कप का चयन विंडीज और बांग्लादेश द (Image Source: Google)
ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान एरॉन फिंच ने कहा है कि वह आगामी वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे पर खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर इस साल होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का चयन करेंगे। फिंच ने इसके साथ ही इस बात के संकेत दिए कि इस दौरे पर नहीं जाने खिलाड़ियों के लिए टीम में जगह बना पाना मुश्किल होगा।
फिंच ने हाल ही में इन दौरों से बाहर रहने वाले खिलाड़ियों के फैसले पर आश्चर्य व्यक्त किया था। पैट कमिंस, स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर सहित सात ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस दौरे से हट गए थे।
फिंच ने क्रिकइंफो से कहा, "मेरी राय में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना और बेहतर करना विशेष है, इसलिए जो खिलाड़ी इन दौरों पर जा रहे हैं उन्हें पहली प्राथमिकता दी जाएगी। कुछ अच्छे अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन को नजरअंदाज करना मुश्किल है।"