Advertisement
Advertisement
Advertisement

उम्र नहीं फॉर्म के आधार पर चयन करना चाहिए-यूनिस खान

दुबई में आस्ट्रेलिया पर पहले टेस्ट में पाकिस्तान की जीत के दौरान मैन आफ द मैच बने अनुभवी बल्लेबाज यूनिस खान

Advertisement
yunus khan
yunus khan ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 09, 2015 • 07:21 PM

करांची, 27 अक्टूबर (हि.स.) । दुबई में ऑस्ट्रेलिया पर पहले टेस्ट में पाकिस्तान की जीत के दौरान मैन आफ द मैच बने अनुभवी बल्लेबाज यूनिस खान ने अगले साल विश्व कप में खेलने की इच्छा जताई और टीम चयनकर्ताओं को इशारा करते हुए कहा कि खिलाड़ियों का चुनाव उनके फॉर्म के आधार पर करना चाहिए । दुबई टेस्ट की दोनों पारियों में यूनिस ने शतक जड़ कर अपने जबरजस्त फॉर्म की झलक दिखाई।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 09, 2015 • 07:21 PM

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप में खेलने की इच्छा रखने वाले यूनिस को टीम चयनकर्ताओं ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे श्रृंखला के लिए टीम में रखना उचित नहीं समझा है । आज यहां यूनिस ने एक चैनल से कहा कि मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं को टीम का चयन करते हुए आयु, स्थिति या रंग को ध्यान में नहीं रखना चाहिए। बल्लेबाज की उम्र चाहे कुछ भी हो, अगर वह फार्म में है और मैच फिट है तो उसे वन डे मैचों में खेलने के लिए चुना जाना चाहिए। यूनिस ने कहा कि ध्यान इस पर होना चाहिए कि फार्म में चल रहे खिलाड़ियों को खिलाया जाए।

Trending

उनका कहना है कि मैंने अब तक विश्व कप में खेलने की उम्मीद नहीं छोड़ी है। मैं सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी अपनी फार्म बरकरार रखने की कोशिश करूंगा और फिर हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट खेलने हैं। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा और बाकी चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement