PSL 2022: पाकिस्तान सुपर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 6 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उनकी भिड़ंत मोहम्मद रिज़वान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तांस के साथ होगी।
हालांकि, इस मैच में टॉस के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो शायद आपको सिर्फ और सिर्फ पाकिस्तान सुपर लीग में ही देखने को मिलेगा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लाहौर के कप्तान शाहीन अफरीदी और इस्लामाबाद यूनाइटेड के कप्तान शादाब खान टॉस के दौरान मस्ती करते हुए दिख रहे हैं।
दरअसल, हुआ ये कि जैसे ही शादाब ने सिक्का उछाला, तो उन्हें लगा कि वो टॉस जीत जाएंगे और इसी के चलते वो फैसला होने से पहले ही शाहीन से हाथ मिलाने की तैयारी में जुट गए। हालांकि, सिक्का उन्हें दगा दे गया और वो टॉस हार गए। ये पूरी घटना देखने के बाद शाहीन भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और इन दोनों का ये वीडियो वायरल हो गया।