Advertisement

विराट कोहली से क्यों डरना चाहिए पाकिस्तान? शादाब ने ये बयान देकर बता दिया

भारत और पाकिस्तान, 2 सितंबर को यह दोनों चिर प्रतिद्वंदी टीमें एशिया कप 2023 के तीसरे मुकाबले में एक दूसरे के आमने-सामने होगी।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat September 01, 2023 • 10:58 AM
विराट कोहली से क्यों डरना चाहिए पाकिस्तान? शादाब ने ये बयान देकर बता दिया
विराट कोहली से क्यों डरना चाहिए पाकिस्तान? शादाब ने ये बयान देकर बता दिया (Image Source: Google)
Advertisement

भारत और पाकिस्तान, 2 सितंबर को यह दोनों चिर प्रतिद्वंदी टीमें एशिया कप 2023 के तीसरे मुकाबले में एक दूसरे के आमने-सामने होगी। इस महामुकाबले का सभी क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है क्योंकि भारत और पाकिस्तान की टीम सिर्फ आईसीसी और एसीसी के टूर्नामेंट के दौरान ही आपस में भिड़ती है। पिछली बार जब इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी तब भारत ने पाकिस्तान को एक करीबी मुकाबले में हराया था ऐसे में अब कहीं ना कहीं पाकिस्तान के मन में पुरानी कड़वी यादें होंगी, पाकिस्तानी उपकप्तान शादाब खान ने कहीं ना कहीं ये जाहिर कर दिया है।

दरअसल, शादाब खान ने IND vs PAK मुकाबले से पहले विराट कोहली की तारीफ करते हुए एक बयान दिया। यहां शादाब ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत से मिली हार को भी याद किया और कहीं ना कहीं अपने बयान से दुनिया को यह बता दिया कि क्यों पाकिस्तान टीम को विराट कोहली से सबसे ज्यादा खतरा रहता है।

Trending


IND vs PAK, Dream 11: विराट कोहली या बाबर आजम; किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team

शादाब ने कहा, 'विराट कोहली जिस तरह के बल्लेबाज हैं। वर्ल्ड कप के आखिरी मैच में जैसे उन्होंने हमारे खिलाफ प्रदर्शन किया, मुझे नहीं लगता कि दुनिया का कोई और बल्लेबाज़ उस हाल में, हमारी बॉलिंग के खिलाफ ऐसा कर पाता। इस बात की खूबसूरती ये है कि विराट मैच के किसी भी स्टेज़ पर किसी भी वक्त ऐसा कर सकते हैं।'

Also Read: Cricket History

बता दें कि 2 सितंबर को जब भारत और पाकिस्तान की टीम आपस में भिड़ेंगी तब विराट कोहली इन दोनों ही टीमों की जीत और हार का अंतर बन सकते हैं। विराट वनडे इंटरनेशनल में अब तक 275 मुकाबलों में 12898 रन बना चुके हैं। इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने कुल 13 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके बैट से 48.72 की औसत से कुल 536 रन निकले हैं। विराट का वनडे सर्वश्रेष्ठ स्कोर यानी 183 रन भी उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ही बनाए थे। ऐसे में इंडियन फैंस विराट से पाकिस्तान के खिलाफ एक बार फिर बड़े रन की उम्मीद करेंगे।


Cricket Scorecard

Advertisement