एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच महा-मुकाबला 28 अगस्त को खेला जाएगा। इस हाई-वोल्टेज मैच का सभी को बेसब्री से इंतजार है। लेकिन इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के उपकप्तान शादाब खान ने हुंकार भरते हुए साफ कर दिया है कि वह एशिया कप के प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट बनना चाहते हैं।
शादाब खान ने एशिया कप के शुरू होने से पहले बातचीत करते हुए कहा, 'निजी तौर पर, मैं चाहता हूं कि मैं एशिया कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनूं। मुझे पता है कि यह कहना आसान हैं और करना मुश्किल। लेकिन जहां चाह होती है वहां राह होती है। मैं अपनी टीम के लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध हूं और मुझे विश्वास है कि मुझे इसका रिवार्ड मिलेगा।'
पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर ने आगे कहा, 'यह बहुत अच्छा होगा अगर मैं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की ट्रॉफी उठाने के अपने सपने को पूरा कर सकूं। लेकिन इससे भी बड़ा और अंतिम उद्देश्य पाकिस्तान के लिए शानदार ट्रॉफी(एशिया) जीतना है, बाकी सब बाद में आते है।'