भारतीय टीम एशिया कप खेलने के लिए यूएई पहुंच चुकी है। इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 28 अगस्त को होगा जिसके लिए इंडियन टीम ने अपनी कमर कसना शुरू कर दिया है। इसी बीच भारतीय खेमे से एक वीडियो सामने आया है जिसमें ऋषभ पंत और दीपक चाहर आमने-सामने नज़र आ रहे हैं। यूं तो दोनों ही खिलाड़ी सिर्फ प्रैक्टिस कर रहे थे, लेकिन इस दौरान खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक है।
दरअसल, इस वीडियो को पत्रकार विमल कुमार ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बल्लेबाज़ी पर ऋषभ पंत हैं, वहीं गेंदबाज़ी दीपक चाहर कर रहे हैं। अंपायर के तौर पर वीवीएस लक्ष्मण खड़े हैं। ऋषभ पंत को एक ओवर में बड़े शॉट्स मारने का चैलेंज मिलता है और दीपक अपनी गेंदबाज़ी के दम पर उन्हें ऐसा करने से रोकते हैं। लेकिन इसी बीच चाहर की एक गेंद बल्लेबाज़ के स्लॉट पर गिरती है और पंत उस पर पावरफुल शॉट जड़कर हवाई यात्रा पर भेज देते हैं।
विकेटकीपर बैटर का शॉट देखकर अंपायर वीवीएस लक्ष्मण बिना समय गंवाए सिक्सर का इशारा कर देते हैं, लेकिन गेंदबाज़ इससे बिल्कुल भी खुश नज़र नहीं आता। इसके बाद दीपक चाहर पहले वीवीएस लक्ष्मण से उनके फैसले के लिए बहस करते दिखते हैं और फिर ऋषभ पंत के साथ भी इस मुद्दे को लेकर बातचीत करते कैमरे में कैद हो जाते हैं। हालांकि वीवीएस अपना फैसले अंत तक नहीं बदलते।