ICC ने जारी की महिला टी-20 रैंकिंग,शेफाली, स्मृति और जेम्मिाह टॉप-10 की लिस्ट में बरकरार
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और जेम्मिाह रोड्रिगेज आईसीसी टी-20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में टॉप-10 में कायम हैं। ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी इस सूची में शीर्ष पर हैं जबकि शेफाली...
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और जेम्मिाह रोड्रिगेज आईसीसी टी-20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में टॉप-10 में कायम हैं। ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी इस सूची में शीर्ष पर हैं जबकि शेफाली तीसरे, मंधाना सातवें और रोड्रिगेज नौवें नंबर पर बरकरार हैं।
Rankings Update
Meg Lanning is now No.5 on the @MRFWorldwide ICC T20I Player Rankings for Batting after finishing as the second-highest run-scorer in the #AUSvNZ T20I series
Updated rankings https://t.co/c9FydoZCrc pic.twitter.com/8gMYpud35DTrending
— ICC (@ICC) October 1, 2020
गेंदबाजों की सूची में दीप्ति शर्मा भारतीय गेंदबाजों में सबसे ऊपर छठे स्थान पर हैं। उनके अलावा राधा यादव सातवें और पूनम यादव आठवें पायदान पर हैं।
Sarah Glenn and Georgia Wareham have broken into the top 10 of the @MRFWorldwide ICC T20I Player Rankings for Bowling
— ICC (@ICC) October 1, 2020
Updated rankings https://t.co/c9FydoZCrc pic.twitter.com/QeESuEj8nC
आलराउंडरों की सूची में दीप्ति शर्मा एकमात्र भारतीय हैं, जो टॉप-10 में कामय हैं। दीप्ति इस सूची में चौथे नंबर पर बरकरार है।
इस बीच, ऑस्ट्रेलिया की आलराउंडर एश्लेग गार्डनर और कप्तान मेग लेनिंग को बल्लेबाजों की रैंकिंग में फायदा हुआ है।
गार्डनर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी 20 सीरीज में 90 रन बनाए थे। अब वह सात स्थानों की छलांग लगाकर 18वें नंबर पर पहुंच गई हैं।
लेनिंग एक पायदान ऊपर उठकर पांचवें नंबर पर पहुंच गई हैं।
सीरीज में पांच विकेट लेने वाली ऑस्ट्रेलिया की लेग स्पिनर जॉर्जिया वारेहम पांच स्थानों की छलांग लगाकर करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पांचवें नंबर पर पहुंच गई हैं।