Advertisement
Advertisement
Advertisement

शेफाली वर्मा और श्वेता सहरावत के तूफान में उड़ी यूएई टीम,टीम इंडिया 122 रन से जीती मैच

कप्तान शेफाली वर्मा (Shafali Verma) और श्वेता सहरावत (Shweta Sehrawat) की तूफानी पारी के दम पर भारत ने सोमवार (16 जनवरी) को खेले गए अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 122 रनों...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 16, 2023 • 17:42 PM
शेफाली वर्मा और श्वेता सहरावत के तूफान में उड़ी यूएई टीम,टीम इंडिया 122 रन से जीती मैच
शेफाली वर्मा और श्वेता सहरावत के तूफान में उड़ी यूएई टीम,टीम इंडिया 122 रन से जीती मैच (Image Source: Twitter)
Advertisement

कप्तान शेफाली वर्मा (Shafali Verma) और श्वेता सहरावत (Shweta Sehrawat) की तूफानी पारी के दम पर भारत ने सोमवार (16 जनवरी) को खेले गए अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 122 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इस टूर्नामेंट में भारत की यह लगातार दूसरी जीत है। भारत के 219 रनों के जवाब में यूएई की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 97 रन ही बना सकी है।

शेफाली औऱ श्वेता की तूफानी पारी

Trending


टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी रही। शेफाली औऱ श्वेता की जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 8.3 ओवरों में 111 रन जोड़े। इसके बाद श्वेता औऱ ऋषा घोष के बीच भी दूसरे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी हुई।

शेफाली ने 34 गेंदों में 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 78 रन की पारी खेली, वहीं श्वेता ने 49 गेंदों में नाबाद 74 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 10 चौके जड़े। इसके अलावा ऋषचा घोष ने 29 गेंदों में 49 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। जिसकी बदौल भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 219 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। 

यूएई ने पहले ओवर के बाद ही डाले हथियार

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई टीम को पहले ओऴर में 17 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद यूएई के बल्लेबाज रनों की रफ्तार को नहीं बढ़ा सके औऱ टीम सैकड़े के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए। महिका गौड़ ने सबसे ज्यादा 26 रन की पारी खेली।

Also Read: LIVE Score

भारत के लिए शभनम एमडी,तीतास साधु, मंनत कश्यप औऱ पार्शवी चोपड़ा ने एक-एक विकेट हासिल किया।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement