Advertisement
Advertisement
Advertisement

16 साल के शेफाली वर्मा ने मचाया धमाल,आईसीसी T20 रैकिंग में दिग्गज को पछाड़कर बनी नंबर 1 बल्लेबाज

सिडनी, 4 मार्च | भारतीय महिला क्रिकेट टीम की नई रन मशीन और युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा आईसीसी ताजा टी-20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई हैं। 16 साल की शेफाली इस समय आस्ट्रेलिया

Advertisement
Shafali Verma
Shafali Verma (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 04, 2020 • 03:51 PM

सिडनी, 4 मार्च | भारतीय महिला क्रिकेट टीम की नई रन मशीन और युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा आईसीसी ताजा टी-20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई हैं। 16 साल की शेफाली इस समय आस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी महिला टी-20 में कमाल का प्रदर्शन कर रही हैं और वह पिछले चार मैचों में अब तक 161 रन बना चुकी हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 04, 2020 • 03:51 PM

अपनी इस बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर शेफाली अब 761 प्वाइंटस के साथ बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर पहुंच गई हैं। वह आईसीसी की रैंकिंग में टॉप स्थान पर पहुंचने अब तक की मात्र दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर हैं। उनसे पहले मिताली राज शीर्ष स्थान पर पहुंच चुकी हैं।

Trending

शेफाली ने न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स को नंबर-1 स्थान से खिसकाया है। बेट्स अक्टूबर 2018 के बाद से ही टॉप स्थान पर अपनी प्रभुत्व जमाई हुई थीं।

एक अन्य भारतीय महिला बल्लेबाज स्मृति मंधाना को दो स्थानों का नुकसान हुआ है और अब वह चौथे से छठे नंबर पर खिसक गई हैं।

इसी तरह जेम्मिाह रोड्रिगेज को भी दो स्थानों का नुकसान हुआ है और अब वह सातवें से नौवें नंबर पर लुढ़क गई हैं।

गेंदबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन पहले नंबर पर बरकरार हैं। एक्लेस्टोन आस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के चार मैचों में अब तक आठ विकेट हासिल कर चुकी हैं।

भारत की दीप्ति शर्मा और राधा यादव को नुकसान हुआ हैं और अब वे क्रमश: पांचवें और सातवें नंबर पर खिसक गई हैं। लेग स्पिनर पूनम यादव चार स्थानों की छलांग लगाकर आठवें नंबर पर पहुंच गई हैं।
 

Advertisement

Advertisement