Advertisement
Advertisement
Advertisement

शेफाली वर्मा ने रचा इतिहास, तूफानी पारी में 9 गेंदों में चौकों-छक्कों से 46 रन जड़कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने गुरुवार (21 सितंबर) को मलेशिया के खिलाफ एशियन गेम्स 2023 के पहले क्वार्टरफाइनल में अपने तूफानी अर्धशतक से इतिहास रच दिया। ल शेफाली ने शानदार...

Advertisement
 Shafali Verma becomes the youngest player  to hit 50 T20I sixes
Shafali Verma becomes the youngest player  to hit 50 T20I sixes (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 21, 2023 • 09:52 AM

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने गुरुवार (21 सितंबर) को मलेशिया के खिलाफ एशियन गेम्स 2023 के पहले क्वार्टरफाइनल में अपने तूफानी अर्धशतक से इतिहास रच दिया। ल शेफाली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 67 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उनकी पारी के 46 रन 9 गेंदों में बाउंड्रीज के जरिए आए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 21, 2023 • 09:52 AM

शेफाली पहली भारतीय (महिला/पुरुष) बन गई हैं, जिन्होंने एशियन गेम्स में अर्धशतक बनाया है। 

Trending

अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान शेफाली ने 5 छक्के जड़े। इसके साथ ही टी-20 इंटनरेशनल मे उनके 53 छक्के हो गए हैं। सबसे कम उम्र में टी-20 इंटरनेशनल (महिला/पुरुष) में 50 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने का  रिकॉर्ड शेफाली ने अपने नाम कर लिया है। 19 साल 236 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है।   

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत की शुरूआत अच्छी रही और शेफाली ने स्मृति मंधाना (27) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में 57 रन जोड़े। इसके बाद शेफाली ने जेमिमा के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए 86 रनों की धमाकेदार साझेदारी की।

Also Read: Live Score

शेफाली ने 39 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 67 रन बनाए, वहीं जेमिमा ने 29 गेंदों में नाबाद 47 रन बनाए, जिसमें उन्होंने छह चौके जड़े। ऋचा घोष ने 7 गेंदों में तूफानी 21 रन की पारी खेली, जिसके दम पर भारत ने 15 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए।

Advertisement

Advertisement