भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने गुरुवार (21 सितंबर) को मलेशिया के खिलाफ एशियन गेम्स 2023 के पहले क्वार्टरफाइनल में अपने तूफानी अर्धशतक से इतिहास रच दिया। ल शेफाली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 67 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उनकी पारी के 46 रन 9 गेंदों में बाउंड्रीज के जरिए आए।
शेफाली पहली भारतीय (महिला/पुरुष) बन गई हैं, जिन्होंने एशियन गेम्स में अर्धशतक बनाया है।
अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान शेफाली ने 5 छक्के जड़े। इसके साथ ही टी-20 इंटनरेशनल मे उनके 53 छक्के हो गए हैं। सबसे कम उम्र में टी-20 इंटरनेशनल (महिला/पुरुष) में 50 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड शेफाली ने अपने नाम कर लिया है। 19 साल 236 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है।
Shafali Verma becomes the youngest player (men/women) to hit 50 T20I sixes.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) September 21, 2023
Reaches the milestone at the age of just 19.#AsianGames #INDvMAL