ICC T20I Ranking: शेफाली वर्मा नंबर 1 बल्लेबाज की कुर्सी पर कायम, स्मृति मंधाना इस नंबर पर, देखें टॉप-10
भारतीय महिला टीम की बल्लेबाज शेफाली वर्मा आईसीसी की जारी महिला बल्लेबाजों की टी-20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं। शेफाली के 776 रेटिंग अंक है और उनके तथा दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी के बीच
भारतीय महिला टीम की बल्लेबाज शेफाली वर्मा आईसीसी की जारी महिला बल्लेबाजों की टी-20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं। शेफाली के 776 रेटिंग अंक है और उनके तथा दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी के बीच 32 अंकों का फैसला है।
भारतीय महिला टी-20 टीम की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना 693 रेटिंग अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं जबकि जेमिमा रॉड्रिग्स तीसरी भारतीय खिलाड़ी हैं जो 640 अंक लेकर शीर्ष-10 में शामिल हैं।
Trending
स्कॉटलैंड की ऑल राउंडर कैथरिन ब्राइस जिन्हें दिसंबर में आईसीसी महिला एसोसिएट प्लेटर ऑफ द डिकेड नामित किया गया था वह नौ स्थान के सुधार के साथ रैंकिंग में 10वें नंबर पर हैं।
Scotland skipper @Kathryn_Bryce shines in this week's @MRFWorldwide ICC Women's T20I Player Rankings update
— ICC (@ICC) June 1, 2021
No.10 in batting rankings
No.3 in all-rounder rankings
Full list: https://t.co/py2wQA3VZq pic.twitter.com/Ey5LunE894
गेंदबाजों की रैंकिंग में भारतीय टीम की दो गेंदबाज शीर्ष-10 रैंकिंग में शामिल हैं। ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा 705 रेटिंग अंकों के साथ छठे और लेफ्ट ऑर्म स्पिनर राधा यादव 702 रेटिंग अंकों के साथ सातवें स्थान पर हैं। इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन 799 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं।