India Women vs South Africa Women World Cup Final: भारत की युवा खिलाड़ी शेफाली वर्मा (Shafali Verma )ने रविवार (2 नवंबर) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से गजब रिकॉर्ड बना दिया।
वर्मा ने पहले ओपनिंग बल्लेबाजी में कमाल करते हुए 78 गेंदों में 87 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के जड़े। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल किया और सात ओवर में 36 रन देकर दो विकेट हासिल की। वह पुरुष और महिला वनडे वर्ल्ड कप इतिहास की दूसरी क्रिकेटर बनी। जिन्होंने फाइनल मुकाबले में पचास या उससे ज्यादा रन की पारी खेली हो और गेंदबाजी में दो या उससे ज्यादा विकेट लिए हों।
शेफाली से पहले यह कारनामा श्रीलंका के अरविंदा डी सिल्वा ने किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए 1996 वर्ल्ड कप फाइनल में बल्लेबाजी में 124 गेंदों में नाबाद 107 रन बनाए थे और गेंदबाजी में 42 रन देकर 3 विकेट लिए थे।
Players to score 50+ runs as well as take multiple wickets in a World Cup Final :-
— Rhitankar Bandyopadhyay (@_rhitankar_) November 2, 2025
men : Aravinda de Silva v AUS, 1996
women : Shafali Verma v SA, today #INDvSA #WomensWorldCup2025