भारतीय महिला टीम को वर्ल्ड कप 2025 सेमीफाइनल से ठीक पहले झटका लगा है। टीम की इनफॉर्म बल्लेबाज प्रतिका रावल चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह अब टीम में शेफाली वर्मा की टीम में एंट्री हुई है। हरियाणा की यह युवा बल्लेबाज फिलहाल टी20 फॉर्मेट में ओपनिंग करती हैं, लेकिन अब वनडे वर्ल्ड कप में भी मौका मिल सकता है।
India face massive setback ahead of their CWC25 semi-final clash against Australia.
ICC Cricket World Cup (cricketworldcup) October 27, 2025
Details https://t.co/CU9DFWD05k
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार(27 अक्टूबर) को आधिकारिक तौर पर शेफाली वर्मा को प्रतिका रावल की रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम इंडिया में शामिल किए जाने की पुष्टि कर दी है। प्रतिका को रविवार (26 अक्टूबर) को बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी लीग मैच के दौरान फील्डिंग करते वक्त टखने में चोट लग गई थी। इसी वजह से वह भारत की पारी के दौरान बल्लेबाजी करने नहीं उतर पाईं।
25 साल की प्रतिका इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में थीं। उन्होंने अब तक खेले गए मुकाबलों में लगातार रन बनाए थे और आठ टीमों के टूर्नामेंट में दूसरी सबसे ज्यादा रन(308) बनाने वाली खिलाड़ी थीं। न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मैच में उन्होंने 122 रनों की यादगार पारी खेली थी और गेंदबाजी में भी एक विकेट हासिल किया था।