ब्रैंड वैल्यू में शाहरूख और रणबीर ने धोनी और विराट को पछाड़ा
एक नई स्टडी से साबित हुआ है कि शाहरूख खान और रणबीर कपूर भारत की ऐसी हस्तियां है जिनकी ब्रैंड वैल्यू
मुंबई ,4 नवंबर (हि.स.)। एक नई स्टडी से साबित हुआ है कि शाहरूख खान और रणबीर कपूर भारत की ऐसी हस्तियां है जिनकी ब्रैंड वैल्यू 100 करोड़ डॉलर से भी ज्यादा है। शाहरूख ने इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी और उप कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है।
धोनी की ब्रैंड वैल्यू 7.2 करोड़ डॉलर यानि 441 करोड़ रुपये है। भारत में टॉप 15 सिलेब्रिटी ब्रैंड्स की टोटल वैल्यू 82 करोड़ डॉलर यानि 5025 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई गई है। हुंडई, नैरोलैक पेंट्स और रॉयल स्टैग विस्की सहित 10 से ज्यादा जानेमाने ब्रैंड्स के एंडोर्समेंट के साथ शाहरुख देश के सबसे मूल्यवान हस्ती हैं। उनकी ब्रैंड वैल्यू 16.5 करोड़ डॉलर यानि 1000 करोड़ डॉलर है।
Trending
अमेरिकन अप्रेजल की रिपोर्ट में ब्रैंड वैल्यू की गणना संबंधित सिलेब्रिटी की प्रतिष्ठा और ऐंडोर्समेंट्स से इनकम पैदा करने की उसकी क्षमता के आधार पर आंकी गई है। इस तरह ऐवरेज ऐन्युअल ऐंडोर्समेंट रेवेन्यू निकाली गई और इसमें टैक्स सहित दूसरी जरूरी लागत को घटा दिया गया है।
अमेरिकन अप्रेजल इंडिया के एमडी वरुण गुप्ता ने कहा, 'संबंधित सिलेब्रिटी के दमखम वाले क्षेत्र में उसके प्रदर्शन के आधार पर ब्रैंड वैल्यू में काफी बदलाव आया।' उन्होंने कहा कि हो सकता है कि क्रिकेट फील्ड में बेहतर प्रदर्शन न कर पाने का असर धोनी की ब्रैंड वैल्यू पर पड़ा हो। रिपोर्ट में कहा गया कि टॉप 15 सिलेब्रिटीज ने 2013-14 में 1,100 करोड़ रुपये से ज्यादा ऐंडोर्समेंट फीस ली।
इसकी टॉप 10 रैंकिंग में केवल तीन महिलाएं: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, कट्रीना कैफ और करीना कपूर रहीं। क्रिकेटर विरोट कोहली की वैल्यूएशन सलमान खान, आमिर खान और अमिताभ बच्चन से ज्यादा रही।
हिन्दुस्थान समाचार/सपना/अनूप