आईपीएल 2022 का आधा सीजन बीत चुका है और मुंबई को छोड़कर सभी टीमों के बीच प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की बात करें तो उनके लिए अभी तक सीज़न मिला जुला रहा है और वो अंक तालिका में पांचवें स्थान पर हैं। आरसीबी के अगले मैच से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो विराट कोहली के फैंस को काफी पसंद आएगा।
दरअसल, ये वीडियो ग्लेन मैक्सवेल की रिसेप्शन पार्टी का है जिसमें विराट कोहली पुष्पा मूवी के गाने पर थिरकते हुए नज़र आ रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले ही महीने मैक्सवेल अपनी शादी के बाद भारत पहुंचे थे और अब उन्होंने अपनी टीम के खिलाड़ियों को शादी की रिसेप्शन पार्टी दी है।
इस वायरल वीडियो में विराट कोहली के साथ शाहबाज़ अहमद को भी देखा जा सकता है जो विराट के साथ पुष्पा मूवी के उ अंटवा सॉन्ग पर नाचते हुए दिख रहे हैं। ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वो इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं। वहीं, अगर विराट के फॉर्म की बात करें तो वो लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे थे और आईपीएल में तो उनका फॉर्म और भी रुठा हुआ दिखा है।
The Pushpa craze is real!#ViratKohli grooves to Oo Antava Oo Oo Antava at a wedding and its a whole vibe! #AlluArjun @ThisIsDSP #Pushpa pic.twitter.com/sScoepbViz
— Sreedhar Marati (@SreedharSri4u) April 28, 2022