Advertisement

'गलती कर रहे हो', टीचर के ऐसा बोलने पर शाहबाज अहमद ने कहा- एक दिन आप मेरा सम्मान करोगे

शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में डेब्यू कर सकते हैं। शाहबाज अहमद के क्रिकेटर बनने की कहानी काफी दिलचस्प है।

Advertisement
Cricket Image for Shahbaz Ahmed Debut India Vs South Africa Who Is Shahbaz Ahmed
Cricket Image for Shahbaz Ahmed Debut India Vs South Africa Who Is Shahbaz Ahmed (Shahbaz Ahmed debut)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 04, 2022 • 06:10 PM

ऑलराउंडर शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम में जगह मिली है। 27 साल के इस खिलाड़ी के क्रिकेटर बनने की कहानी काफी दिलचस्प है। ज्यादा पीछे नहीं जाते साल 2015 का ही वाक्या आपके साथ शेयर करते हैं। शाहबाज अहमद ने क्रिकेट के अपने सपने को पूरा करने के लिए कोलकाता का रुख किया था। उनके पिता ने इस शर्त पर उन्हें कोलकाता जाने दिया कि वो अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी करेंगे।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 04, 2022 • 06:10 PM

बंगाल के पूर्व क्रिकेटर प्रमोद चंदिला से मिली सलाह के बाद शाहबाज अहमद ने कोलकाता जाकर क्रिकेट में अपना भविष्य बनाने का फैसला किया था। उस वक्त शाहबाज अहमद सिविल इंजिनियरिंग के थर्ड ईयर में थे। हरियाणा के नूंह जिले में सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट ऑफिस में क्लर्क का काम करने वाले उनके पिता चाहते थे कि उनका बेटा पढ़ाई पूरी करे।

Trending

शाहबाज अहमद के पिता ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'कोई बाप नहीं चाहेगा कि उसका बेटा पढ़ाई छोड़कर क्रिकेट खेले। वो कुछ बड़ा करना चाहता था उसकी जिद थी। उसके कॉलेज के प्रोफेसरों ने भी उससे साफ कहा था कि वो गलती कर रहा है क्योंकि पढ़ाई में भी वो अच्छा था।'

पिता ने आगे कहा, 'शाहबाज ने अपने हेड ऑफ डिपार्टमेंट से इसके बाद कहा, 'एक दिन आप मुझे मेरी डिग्री देंगे और मेरा सम्मान भी करेंगे और पिछले साल ऐसा हुआ भी।' बता दें कि शाहबाज अहमद सिविल इंजीनियरिंग की अपनी किताबों और एक क्रिकेट किट के साथ कोलकाता पहुंचे और इसके बाद कभी मुड़कर पीछे नहीं देखा।

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिनको टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में रोहित शर्मा करेंगे हद से ज्यादा मिस

हालांकि,पहला मैच खेलने के बाद शाहबाज अहमद पर बाहरी कहकर प्रतिबंध लगा दिया गया था। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने बाद में जांच के बाद उन्हें खेलने की अनुमति दी थी। शाहबाज अहमद आईपीएल में आरसीबी का हिस्सा हैं जिन्होंने अब तक 29 IPL मैच खेले हैं।

Advertisement

Advertisement