VIDEO : शाहबाज़ के आगे जानेमन ने टेके घुटने, डेब्यू विकेट लेने के बाद झूम उठे अहमद
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शाहबाज़ अहमद को डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने इस मौके का जमकर फायदा उठाया। शाहबाज़ ने अपना पहला इंटरनेशनल विकेट जानेमन मलान के रूप में लिया।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो वाले दूसरे वनडे में भारतीय टीम को पहले बॉलिंग करने का न्यौता मिला। इस मैच में भारतीय टीम ने शाहबाज़ अहमद को डेब्यू का मौका दिया और हर भारतीय फैन ये देखना चाहता था कि शाहबाज़ इंटरनेशनल स्तर पर कैसा प्रदर्शन करते हैं। ऐसे में जब शिखर धवन ने शाहबाज़ को गेंद थमाई तो उन्होंने अपने कप्तान को बिल्कुल भी निराश नहीं किया।
शाहबाज़ ने भारतीय टीम को जानेमन मलान के रूप में दूसरा विकेट दिलाया जबकि ये उनके इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला विकेट था। शाहबाज़ की गेंद पर जानेमन पूरी तरह से गच्चा खा गए और गेंद उनके पैड्स पर जा लगी और अंपायर ने भी अपनी उंगली खड़ी करने में देर नहीं लगाई। हालांकि, जानेमन ने अंपायर के फैसले को चैलेंज करने का फैसला किया लेकिन फिर भी कोई फायदा नहीं हुआ।
Trending
जैसे ही स्क्रीन पर देखा गया कि जानेमन मलान आउट हैं, वैसे ही शाहबाज़ और बाकी टीम के सदस्य खुशी से झूम उठे। शाहबाज़ तो अपना पहला इंटरनेशनल विकेट लेने के बाद खुशी से उछल पड़े। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस शाहबाज़ को उनके शानदार डेब्यू के लिए बधाई भी दे रहे हैं।
That First Wicket Feeling!
— BCCI (@BCCI) October 9, 2022
Here's how debutant Shahbaz Ahmed scalped his maiden wicket in international cricket #TeamIndia | @mastercardindia
Follow the match https://t.co/6pFItKiAHZ
Don’t miss the LIVE coverage of the #INDvSA match on @StarSportsIndia. pic.twitter.com/Rq9vRyEWCo
Also Read: Live Cricket Scorecard
वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो टीम इंडिया के लिए ये मैच जीतना जरूरी होगा क्योंकि पहला मैच हारने के बाद शिखर धवन की टीम तीम मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे है और अगर दूसरा मैच भी अफ्रीकी टीम जीत गई तो भारत अपनी ही सरज़मीं पर वनडे सीरीज हार जाएगा ऐसे में टीम इंडिया ये मैच जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी।