पाकिस्तान में कुछ दिन पहले हुए सुसाइड ब्लास्ट के बाद ट्राई सीरीज को लेकर अनिश्चितता बनी हुई थी लेकिन पाकिस्तान के वनडे कप्तान शाहीन अफरीदी ने शनिवार की शाम इस्लामाबाद में एक खास डिनर आयोजित करके श्रीलंका और ज़िम्बाब्वे की क्रिकेट टीमों का स्वागत किया और एक तरह से इस ब्लास्ट को भुलाने का काम किया।तीन मैचों की वनडे सीरीज़ की शुरुआत से पहले ये आयोजन पाकिस्तानी मेहमाननवाज़ी और खिलाड़ियों के बीच सौहार्द का प्रतीक बन गया।
ज़िम्बाब्वे की टीम अगले सप्ताह होने वाले त्रिकोणीय टूर्नामेंट में शामिल होगी, इसलिए ये डिनर तीनों देशों के खिलाड़ियों को एक साथ जोड़ने का अवसर बन गया। ये आयोजन ऐसे समय हुआ जब कुछ दिन पहले इस्लामाबाद में हुए धमाकों के कारण श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी और टीम का एक धड़ा स्वदेश लौटने के मूड में दिख रहा था। इसी कारण ये डिनर खिलाड़ियों के मन में विश्वास बहाल करने का प्रयास भी माना जा रहा है।
रिपोर्टों के अनुसार, दोनों विदेशी टीमों के सम्मान में ये कार्यक्रम इस्लामाबाद के एक प्रतिष्ठित रूफटॉप रेस्टोरेंट में सम्पन्न हुआ, जहां मेनू में विभिन्न पाकिस्तानी व्यंजनों की सुगंध और स्वाद ने सभी का दिल जीत लिया। डिनर में पाकिस्तान की वनडे और टी-20 स्क्वॉड के खिलाड़ी भी मौजूद रहे। ज़िम्बाब्वे के कप्तान और पाकिस्तान में जन्मे क्रिकेटर सिकंदर रज़ा ने एक वीडियो संदेश में शाहीन अफरीदी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी मेहमाननवाज़ी अंतरराष्ट्रीय टीमों के बीच भरोसे को और मजबूत बनाती है।
Thank you @iShaheenAfridi for hosting @ZimCricketv players for the dinner.
— Sikandar Raza (@SRazaB24) November 15, 2025
Much appreciated brother.
We had a great time socializing with all the players.#Alhamdulliah #triseries pic.twitter.com/i8QZP8qbqy